बिहार CM नीतीश कुमार: ‘PM नरेंद्र मोदी से रिश्ते सही, कोई कटुता नहीं’ !

बीजेपी से कटुता, धारा 370 का विरोध और RJD से नजदीकी की खबरों के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के साथ रिश्तों में किसी तरह की कटुता नहीं है. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि वे अपने बुनियादी सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता काम करना है और लोकसभा चुनाव में काम के आधार पर बिहार के लोगों ने जनादेश भी दिया है.

नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के नहीं शामिल होने का असर बिहार के विकास पर नहीं पड़ेगा?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई संभावना नहीं है, उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक ऐसे सभी पिछड़े राज्यों के विकास के लिए पहल की जानी चाहिए, जिससे ऐसे पिछड़े राज्यों को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जा सके.

नीतीश ने कहा कि चुनाव के तीन महीने पहले तक मुझे काम करने में दिलचस्पी है उस वक्त तक कोई कृपया राजनीतिक बात नहीं करें, लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चुनाव के समाप्त होने के साथ ही उनकी दिलचस्पी काम में रहती है.

 

नरेंद्र मोदी से कटुता नहीं

नीतीश ने जनता दल युनाइटेड के मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं होने पर किसी प्रकार की कटुता से इनकार करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में सांकेतिक रूप से शामिल नहीं होने का फैसला जेडीयू का है.

उन्होंने कहा, “बीजेपी के साथ आपसी संबंध में कोई कटुता नहीं है, जैसे पहले सौहार्द का संबंध था वैसे आज भी हैं.”

 

अचानक लोगों के ख़ातों से गायब हो गई लाखों की रकम, बैंक अधिकारी हैरान !…

 

RJD के ऑफर का नोटिस नहीं लिया

आरजेडी की ओर से महागठबंधन में आने का न्यौता मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि जैसे वह आलोचना पर ध्यान नहीं देते हैं, उसी तरह से ऐसी बातों को नोटिस नहीं लेते हैं.

बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्यौता दिया था. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि हालात ऐसे बने हैं कि नीतीश कुमार को बीजेपी छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.

 

धारा 370 पर चुप्पी

नीतीश कुमार से जब धारा-370 पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि जेडीयू जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने की बीजेपी की कोशिशों का विरोध करती आ रही है.

जबकि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि बीजेपी जम्म-कश्मीर से धारा-370 को हटाएगी. 9 जून को पटना में आयोजित जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी ने कहा था कि जेडीयू धारा-370 हटाने का विरोध तो करेगी लेकिन एनडीए में रहकर.

नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में फैली बीमारी एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) से हो रही बच्चों की मौत पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले पर नजर रख रहा है, बरसात से पहले ये बीमारी हर साल बिहार में कहर बरपाती है.

इसकी पूरी जांच की जा रही है. सीएम ने कहा, “लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक कराना होगा, हर साल बच्चे काल की गाल में समा जा रहे हैं.”

 

LIVE TV