अचानक लोगों के ख़ातों से गायब हो गई लाखों की रकम, बैंक अधिकारी हैरान !…

उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के मानिकपुर गांव में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब यहां ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त से अचानक लोगों के ख़ातों से लाखों की रकम गायब हो गई.

बैंक के तमाम ऐसे खातेदार सामने आ रहे हैं, जिन पर बैंक खाते में पैसे जमा करने की रसीदें तो हैं लेकिन यह रकम उनके खाते में जमा नहीं हुई है.

बैंक के उच्चाधिकारियों को पैसे गायब करने का शक आरोपी बैंक मैनेजर और कैशियर पर है. फिलहाल बैंक से हटाकर आरोपियों की तैनाती दूसरे बैंक में कर दी गई है.

नाराज खाताधारकों ने बैंक शाखा पर एकत्रित होकर विरोध जताया है और अपनी रकम खातों में वापस करने की मांग की है.

बैंक खाता धारक लालता प्रसाद ने बताया कि उनके खाते से 3 लाख 10 हजार रुपये अचानक गायब हो गए हैं. जब वो बैंक में पासबुक से मिलान करने के लिए पहुंचे तो हैरान रह गए. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उनके खाते में रकम जमा ही नहीं हुई.

 

बंगाल में हुई पार्टी नेताओं की हत्याओं पर आग बबूला BJP, राष्ट्रपति शासन लागू करने की दी चेतावनी !

 

इसी तरह की शिकायतें और भी खाता धारकों से आई है. राकेश यादव का कहना है कि मैंने 50 हजार रुपये अपने खाते में जमा किए थे.

उसकी पर्ची भी मुझे बैंक से मिली थी. फिर जब मैं पैसे निकालने के लिए पहुंचा तो मुझे बताया कि आपके खाते में रकम जमा ही नहीं हुई है.

जांच अधिकारी एस डी श्रोती का कहना है कि आर्थिक क्षति का आकलन किया जा रहा है और खातेदारकों की पास बुक की रसीदों से इनका मिलान किया जा रहा है.

प्रथम दृष्टया में बैंक शाखा में लेनदेन में हेराफेरी का मामला सामने आया है. जिसमें विभागीय तथा क़ानूनी कार्यवाही चल रही है.

 

LIVE TV