बिहार मैट्रिक परीक्षा: ‘बच्चों का हुआ भारी नुकसान’, पेपर लीक होने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कसा तंज

बिहार में अकसर होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई न कोई सवाल जरुर खड़े होते रहते हैं। इसी कड़ी में होने वाली बिहार मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद से बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पेपर लीक हो जाने को लेकर विपक्षी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। विपक्ष का मानना है कि सरकार एवं उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही इसे अंजाम दिया जा सका है। साथ ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह सब संबंधि अधिकारियों की मिलीभगत से ही संभव हुआ है।

इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल की यानी आरजेडी का पक्ष रखते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार व उनकी सरकार को आड़े हाथो लिया। आरजेडी नेता तेजस्वी ने नीतीश सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी साझा किया। अपने ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी ने लिखा कि, “बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के लगातार पेपर लीक हो रहे है। सरकार गहरी निद्रा में है। हमेशा हमें सरकार को बताना पड़ता है कि ऐसा हुआ है। प्रतिभाशाली और गरीब बच्चों का भारी नुकसान हो रहा है। बिहार बोर्ड के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा होता है लेकिन उनपर कोई कारवाई नहीं होती?”

LIVE TV