बिग न्यूज़: बिहार में 9 IAS अधिकारियों का तबादला, पांच जिलों में नये DM

vlcsnap-2016-04-09-16h03m53s9799 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने शनिवार को एक साथ 9 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. फेरबदल का शिकार होने वाले अधिकारियों में 5 ज़िलों के डीएम भी शामिल हैं.

जय सिंह को खगड़िया, दिनेश कुमार को शेखपुरा, चंद्रशेखर सिंह को दरभंगा, उदय कुमार सिंह को मुंगेर और सुनील कुमार को लखीसराय का डीएम बनाया गया है. शीर्षत कपिल अशोक को पटना नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा बालामुरुगण डी को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका के साथ ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.हिमांशु कुमार राय को स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त सचिव, अमरेंद्र सिंह को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम का एमडी बनाया गया है साथ ही राज्य आवास बोर्ड के एमडी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
साकेत कुमार को हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक के साथ उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव का प्रभार दिया गया है. इससे पहले सरकार ने शुक्रवार की देर रात 31 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया था.