बिहार में भीषण बस दुर्घटना, 50 यात्रियों की दर्दनाक मौत

बिहार पटना । बिहार में साेमवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस मधुबनी के पास एक गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे उसमें सवार लगभग 50 लोगों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बावजूद  शासन-प्रशासन सुस्‍ती देखने को मिली । फिलहाल राहत कार्य जारी है।

बिहार के मधुबनी में गड्ढे में गिरी बस

बस गहरे गड्ढे के पानी में एक घंटे तक डूबी रही, जिससे दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्य में प्रशासनिक सुस्ती को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंचे मधुबनी के डीएम, एसपी, डीडीसी व सदर एसडीओ सहित स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों पर उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

यह भी पढ़ें:  बिहार : सीवान में आपराधिक मामलों के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या

बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी-पुपरी पथ पर बसैठ चौक के निकट सुंदरपुर टोला गांव में दिन के 11 बजे के करीब एक बस के खाई में लुढ़ककर चले जाने के कारण 50 से अधिक यात्रियों के मरने की आशंका है। फिलहाल चार शव पानी से निकाले जा चुके हैं। घटनास्थल पर दसियों हजार ग्रामीणों की भीड़ जमा है। प्रशासन दो जेसीबी की मदद से बस को निकालने की कोशिश में है।

यह भी पढ़ें: बिहार में पत्रकार राजदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू

बेनीपट्टी से पुपरी जाने वाली सागर ट्रैवल्स की बस एसएच (स्टेट हाइवे) 52 पर बसैठ चौक से एक किमी की दूरी पर सुंदरपुर टोला गांव में खाई में लुढ़क गई। चालक के अचानक नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पानी से लबालब खाई में बस पूरी तरह डूबी हुई है। बस ऊपर से नजर नहीं आ रही है।

LIVE TV