बिहार में तेजप्रताप यादव का ऐलान, लालू-राबड़ी मोर्चा के जरिए लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली : महासंग्राम में बदल चुकी लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। जहां भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुनावी मिशन में तेजी से लगे हुए हैं।
बिहार
बता दें की तेजप्रताप ने खुली बगावत करते हुए कहा कि मुझे शिवहर और जहानाबाद, दो सीटें चाहिए। जहां भाई-भाई को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा के लोग तेजस्वी को भड़का रहे हैं। तेजस्वी मेरा अर्जुन है।
वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बताया कि कुछ मुद्दों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। लेकिन कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की कि भाजपा, प्रधानमंत्री के खास भाषणों का प्रसारण करके दूरदर्शन का बेजां इस्तेमाल कर रही है। साथ ही ‘नमो’ चैनल को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई।

देखा जाये तो बांदीपुरा में बोले उमर अब्दुल्ला: “बाकी रियासत बिना शर्त के देश में मिलीं पर हमने कहा कि हमारी अपनी पहचान होगी, अपना संविधान होगा। हमने उस वक्त अपना सदर-ए-रियासत और वजीर-ए-आजम भी रखा था।

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कई मामले दर्ज हैं। जिन लोगों पर कई केस होते हैं, वही लोग नारेबाजी करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उनमें से एक अपराध में शामिल है।

दरअसल  1971 में श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में खड़े होकर, उनकी प्रशंसा की थी। यदि पाक को धूल चटाने के लिए इंदिरा जी का जयकारा हो सकता है तो पाक को सबक सिखाने के लिए मोदीजी का जयकारा क्यों नहीं हो सकता? लेकिन इसपे कांग्रेस के लोगों को आपत्ति है और कह रहे हैं कि बताइए कितने लोगों को मारा है? बताओ, बहादुर, कभी लाशें गिनते हैं? लाशें वीर नहीं गिनते, लाशें गिद्ध गिनते हैं।

LIVE TV