Diwali-Chhath से पहले बिहार में सख्ती, बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए यह होगा जरूरी

दिवाली 2021 और छठ 2021 का त्योहार आने वाला है इसलिए बिहार(Bihar) सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट(Corona Test) के आदेश दिए है और अगर जांच में कोई भी यात्री संक्रमित पाया जाता हैं तो उन्हें क्वारंटीन(Quarantine) किया जाएगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व राज्य के प्रवेश मार्ग स्थित चेकपोस्ट पर रैंडम जांच की व्यवस्था की जाएगी और जो यात्री वैक्सीनेटेड नहीं होंगे, बिहार सरकार उनके टीकाकरण की भी व्यवस्था करेगी।

यात्रियों की होगी आरटीपीसीआर(RTPCR) जांच-

संक्रमित यात्री मिलने पर उनकी आरटीपीसीआर(RTPCR) जांच भी कराई जाएगी। आरटीपीसीआर(RTPCR) में पाए गए संक्रमितों को तुरंत क्वारंटीन किया जाएगा। संक्रमित को होम आइसोलेट का निर्देश दिया जाएगा। गंभीर स्थिति होने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी ली है।

बिहार(Bihar) में दूसरे प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए तीन सौ से अधिक मेडिकल टीमें लगाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में एक एएनएम(ANM), एक डाटा एंट्री ऑपरेटर व एक लैब टेक्नीशियन मौजूद होंगे। यात्रियों द्वारा 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उनकी जांच नहीं की जाएगी। 

जांच अभियान 20 नवंबर तक
यह कोरोना जांच अभियान 20 नवंबर तक चलेगा।  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार राज्य के सभी जिलों में आरटीपीसीआर(RTPCR) जांच की सुविधा मौजूद है इसलिए यात्रियों को आरटीपीसीआर(RTPCR) जांच को लेकर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-तेजी से दर्ज करें गवाहों के बयान, सभी को रखें सुरक्षा घेरे में

LIVE TV