
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में 2-3 दिनों के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 16 लोगों की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। इसी के साथ पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण में 2-3 दिनों के दौरान तकरीबन 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी के साथ मौत का आंकड़ा 16 पहुंच गया है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया इस मामले में गांव वालों और पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की गई है। हालांकि मामले में अभी तक किसी के भी जहरीली शराब के सेवन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।