बिहार के बक्सर में महिला के साथ गैंगरेप की वारदात, 5 साल के मासूम के विरोध पर गला दबाकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना के पास बक्सर में महिला और उसके बेटे के साथ गैंगरेप व हत्या का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि बीते रात शनिवार को महिला अपने बेटे के साथ बैंक जा रही थी। इस दौरान, आरोपियों ने रास्ते में महिला और उसके बेटे को पकड़ लिया है।दलित महिला के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया और इतना ही नही मासूम के विरोध करने पर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर उसके हाथ पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। इस घटना में जहां पीड़िता के बच्चे की मौत हो गई वहीं राहगीरों की नजर पड़ने के कारण पीड़िता को बचाया जा सका है।
घटना बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र की है। वही पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पीड़िता अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट्स का भी इंतजार किया जा रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।