बिहार एग्जिट पोल: महागठबंधन की बन रही सरकार, NDA को लग रहा झटका

बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। इस तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 55% मतदान हुआ है। मतदान खत्म होने के बाद चुनाव के रिजल्ट को लेकर सभी न्यूज  एजेंसियों में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिससे काफी हद तक यह साफ हो गया है कि इस बार बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर सामने आ रही है। ऐसे में महागठबंधन को बहुत फायदा होता दिख रहा है। हालांकि अभी यह कहना साफ नहीं होगा कि महागठबंधन को ही बहुमत मिल रहा है। देखे एग्जिट पोल..

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए104-128
यूपीए (महागठबंधन)108-131
एलजेपी1-3
अन्य4-8

स्रोत- एबीपी-सी वोटर एक्जिट पोल

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए116
यूपीए (महागठबंधन)120
एलजेपी01
अन्य06

स्रोत- इंडिया टीवी एक्जिट पोल

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए116
यूपीए (महागठबंधन)120
एलजेपी01
अन्य06

स्रोत- टाइम्स नाऊ सी एक्जिट पोल

दलसीटवोट प्रतिशत
एनडीए
यूपीए (महागठबंधन)
एलजेपी
अन्य

स्रोत- इंडिया टुडे माई-एक्सिस एक्जिट पोल

LIVE TV