बिल गेट्स नहीं हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जानें किसने ली उनकी जगह

बिल गेट्सन्‍यूयार्क। बिल गेट्स की गिनती अब दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में नही होता है। दरअसल दुनिया के सबसे अमीर इंसान की पदवी दो दिन के लिए बिल गेट्स से छीन ली गई थी। बुधवार और गुरुवार वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं थे। उन्हें जारा के फाउंडर और स्पेन के बिजनेसमैन एमनसियो ओरटेगा ने पीछे छोड़ दिया था। जारा आज इंटरनेशनल मार्केट में कपड़ों के लिए सबसे बड़ी ब्रांड है।

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक जारा के शेयर अचानक ऊपर चले गए और दो दिन तक ऊपर ही रहे। इस दौरान ओरटेगा को दुनिया का सबसे अमीर इंसान घोषित किया गया। लेकिन दो दिन बाद गेट्स अपनी जगह पर वापस आ गए थे।

बिल गेट्स पिछले कितने समय से इस स्थान पर हैं और उनकी यह जगह कोई बिजनेसमैन नहीं ले पाया है। लेकिन इतिहास बदलते देर नहीं लगती है। जारा की कमाई 5.96 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है जबकि गेट्स का नेटवर्थ 5.89 लाख करोड़ रुपए है।

बताया जा रहा है कि जारा के मालिक अपना सारा पैसा अपनी बेटी के नाम कर देंगे। जारा ने कुछ सालों के भीतर ही फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने 1975 में ‘जारा’ की शुरुआत की और आज इसके शो-रूम दुनियाभर में खुले हुए हैं। फैशन की दुनिया के 59.3 फीसदी मार्केट पर जारा का कब्जा है।

LIVE TV