
रिपोर्ट – जावेद चौधरी
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में बिल्डरों की ठगी का मामला सामने आया है | बिल्डरों द्वारा आम जनता का लगातार शोषण किया जा रहा है |
बिल्डर लोगों से वादा तो करते हैं लेकिन वो वादे पूरे नहीं होते | लोगों ने गाज़ियाबाद के साहिबाबाद के भारत सिटी में फ्लैट 2013 में बुक कराये थे | फ्लैटों की 95 प्रतिशत रकम देने के बावजूद भी उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं मिले है |
CM योगी हुए काफी सख्त बरेली मंडल के 25 पुलिसकर्मियों की सेवा की समाप्त ! देखें लिस्ट…
फ्लैट नहीं मिलने पर बायर्स इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर भारत सिटी का घेराव किया | बायर्स ने बताया कि 2013 से वो फ्लैट के पैसे भर रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक कब्जा नहीं मिला | कब्जा नहीं मिलने से बायर्स परेशान हैं और फ्लैट पाने के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं |