
मुंबई| अभिनेत्री कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा के छोटे बालों वाली हेयर स्टाइल के बाद नवविवाहिता बिपाशा बसु ने लॉब हेयरस्टाइल में अपने बाल छोटे करवाकर नया लुक अपनाया है। बिपाशा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरस्टाइल में अपनी एक तस्वीर साझा की।
बिपाशा बसु का लॉब हेयरस्टाइल
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मुझे छोटे बाल पसंद हैं। लेकिन जैसे ही मैंने अपने बाल कटवाए..मुझे अपने लंबे बाल याद आ रहे हैं। क्या किया जाए।”
अभिनेत्री अप्रैल में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ विवाह बंधन में बंधी थीं। करण ‘3 देव’ में के के मेनन, कुणाल रॉय कपूर और रवि दुबे के साथ दिखाई देंगे।




