बिना वर्दी के थे ASP, नशे में धुत 3 सिपाहियों ने जमकर कर दी धुनाई

पुलिसकर्मियों को वर्दी न पहनने पर कितना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है इसका उदाहरण मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला। जहां रविवार 13 जून की रात बिना वर्दी के नशे में धुत तीन पुलिसवालों ने भोपाल के एएसपी बीएम शाक्य को ही सड़क पर पीट दिया। इस दौरान एएसपी भी वर्दी नहीं पहने हुए थे। मारपीट ही नहीं सिपाहियों ने एएसपी को दांत से काटा और उनकी पत्नी को भी धक्का दे दिया। मामले में तीनों सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के एएसपी बीएम शाक्य अपने परिवार के साथ भोपाल के रेडियो कॉलोनी में रहते हैं। वह डायल 100 मुख्यालय के वर्क शॉप शाखा में कार्यरत हैं। रविवार की रात तकरीबन 11.40 बजे वह वर्धमान सिटी में स्थित अपने साढ़ू भाई के घर से परिवार संग सरकारी गाड़ी में घर वापस लौटे। इस दौरान डिपो चौराहे के पास देशी शराब की दुकान के सामने बीच सड़क पर बैरिकेड्स रखे हुए थे। सड़क पर जगह कम होने की वजह से वह गाड़ी से उतरे और बैरिकेड्स खिसकाने लगे। इतने पर सामने से सिविल ड्रेस में नशे में धुत 3 सिपाही तेज रफ्तार कार से वहां पहुंचे। रफ्तार तेज होने के चलते कार से एएसपी को हल्की सी टक्कर लग गई।

जब एएसपी ने सिपाहियों को सलीके से गाड़ी चलाने की सलाह दी तो तीनों भड़क गए। और तीनों ने एएसपी से बदसलूकी शुरु कर दी। विवाद बढ़ने पर नशे में धुत सिपाहियों ने मारपीट शुरु कर दी। एक सिपाही ने एएसपी की उंगली को दांत से काट लिया तो दूसरे ने उनके कंधे पर प्रहार किया। इसके बाद तीसरे ने उन्हें 3-4 चांटे जड़ दिए। इस दौरान जब एएसपी की पत्नी ने उतरकर बीच बराव करने की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया।

एएसपी शाक्य ने कहा कि जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो सिपाहियों ने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। अगली बार हमसे उलझोगे तो जान से मार देंगे। इसके बाद वह सभी गाड़ी लेकर चले गए।

LIVE TV