बिना मास्क के सैर पर निकले दंपति, पुलिस ने रोका तो खड़ा कर दिया बखेड़ा, देखें- Viral Video

पूरा देश कोरोना की चपेट में आने के बाद से सेहमा हुआ है। समाज को बचाने के लिए देश के हर एक नागरिक के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नज़र आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया दिल्ली के दरियागंज इलाके से जब रविवार को दिल्ली पुलिस ने बिना मास्क लगाए कार से घूम रहे पति-पत्नी को रोका। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उन दोनों ने सड़क पर ही हंगामा कर दिया, जिसके लिए पुलिस ने दंपति पर कोविड के नियमों का पालन न करने और वीकेंड लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने उनका वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने रिएक्शन दिया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उसका पति पुलिस कर्मियों से बदतमीज़ी कर रहा है। पुलिस का कहना है कि दंपति के पास कर्फ्यू पास भी नहीं था। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो कार का शीशा खोलकर महिला बोली, “मैं अपने पति को किस करूंगी, क्या तुम मुझे रोक लोगे?” इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया गया। उसका पति भी चीखते हुए बोला, तुमने मेरी कार कैसे रोकी, मैं कार में अपनी पत्नी के साथ हूं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें मास्क न पहनने को लेकर टोका था, जिस पर पूरा बवाल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कार में एक दंपति बिना मास्क लगाए वीकेंड कर्फ्यू में जा रहे थे, जब पुलिस ने इनकी कार को रोका तो उन पर रौब झाड़ने लगे। इनके पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही फेस पर मास्क। जब पुलिस ने कार को रोका तो इंस्पेक्टर और SI के साथ बदतमीजी करने लगे।

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “UPSC मेंस क्लीयर कर चुकी हैं मैडम। Duty पर पुलिस से बदतमीज़ी की क्या सज़ा होती है, कृपया इनको क़ायदे से समझाया जाए।” इस वीडियो को उन्होंने 19 अप्रैल की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक लाखों लोग देख हो चुके हैं।

LIVE TV