बिजली मरम्मत के लिए कटी सप्लाई, आक्रोशित दबंगों ने कर्मचारियों से की मारपीट !
रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती : बदमाशों का कहर देखा जाये तो आये दिन बरसता रहता है और प्रशासन इस पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाई कर नहीं पता है और ना ही कोई रोक लगा पा रहा है |
ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती से आया जहां दबंगों ने बिजली कर्मचारियों से मारपीट करी और धमकियाँ दी | कर्मचारियों को अपना काम भी करना भारी पड़ता जा रहा है |
जनपद में बिजली मरम्मत के लिए शटडाउन लेने के बाद कटी विद्युत सप्लाई से आक्रोशित कुछ दबंगो ने बिजली कर्मचारियों की पिटाई कर दी |
“महात्मा गाँधी थे अय्याश प्रवृत्ति के”- अशोक पाण्डेय प्रवक्ता हिन्दुमाहसभा
मामला श्रावस्ती जिले के थाना गिलौला के पावर हाउस का है, जहाँ पर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लिए गए शटडाउन के बाद क्षेत्र में कटी विद्युत सप्लाई से आक्रोशित दबंगो ने बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट की |
यही नहीं डायल 100 पुलिस के सामने ही दबंगो ने बिजली कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी | इस घटना को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ जेई ने थाने पर पहुँचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर दी | मिली तहरीर के बाद पुलिस कार्यवाई में जुटी है|