बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
अमरोहा। नौगांवा सादात के खेड़ा अपरौला गांव में बिजली चेकिंग करने गई टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जमकर नोकझोंक हुई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अफसरों की शह पर टीम चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों का शोषण कर रही है। पुलिस कार्रवाई कार्रवाई का डर दिखाकर अवैध वसूली करती हैं। इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
शनिवार को अमरोहा नगर से बिजली विभाग की एक टीम नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा अपरौला गई थी। इस टीम में एक बिजली कर्मी के अलावा चार प्राइवेट युवक थे। टीम ने गांव में बिजली चेकिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि टीम ने कनेक्शन धारों पर तरह-तरह के आरोप लगाकर पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देने लगे। बिजली टीम का रवैया देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया।
पायलट की ‘उड़ान’ रोक अशोक बनेंगे ‘राजस्थान की रियासत’ के नए सम्राट
उन्होंने बिजली टीम को बंधकर बना लिया। बिजली की टीम ने तेवर दिखाए तो उनकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला से की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक्सईएन को फोन कर कर्मियों की कार्यशैली में सुधार करने की हिदायत दी।