बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने किया लालटेन लेकर प्रदर्शन

Report-Dileep singh

कन्नोज- बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने कन्नौज में लालटेन प्रदर्शन किया। हाथों में लालटेन लेकर डीएम ऑफिस पहुंचे सपा नेताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। सपा नेताओं का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द बढ़े रेट वापस न लिये तो उग्र आंदोलन होगा।

कलेक्ट्रेट में लालटेन लेकर प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं का कहना था कि मौजूदा सरकार जनता की नही अपनी जेबें भर रही है। बिजली की बढ़ी दरों को आम जनता व्ययपरियों व किसानों के साथ विश्वासघात बताते हुये सपा नेताओं ने कहा कि अब सरकार से आरपार की लड़ाई होगी।

US Open 2019: 19 साल की ये युवा टेनिस स्टार भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स से

प्रदर्शन में लालटेन लिये सपाई भीड़ देख गदगद नजर आये। खासकर महिलाओं की भागीदारी ने उनके धरने को और धारदार बना दिया। सपा की महिला मोर्चा की नेताओं ने बिजली की महंगाई को महिला सुरक्षा के लिये भी खतरा बताया।

युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनो ने लगाया प्रेम संबंधों के चलते हत्या का आरोप

LIVE TV