बिजनौर में पुलिस चैकिंग के दौरान एक युवक की मौत, ग्रामीणों ने शुरू किया हंगामा

रिपोर्ट:- महेंद्र सिंह/बिजनौर

बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पुलिस चैकिंग के दौरान एक युवक की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। कोतवाली देहात थाने में परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे  के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर थाने से ग्रामीणों को खदेड़ दिया।

मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी कर रही है। मृतक के परिजन इस मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहरा रहे है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

युवक की मौत

दरअसल बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी युवक विजेंद्र अपने पिता के साथ बाइक द्वारा जा रहा था। तभी रास्ते मे पुलिस चेंकिंग होने के कारण पुलिस द्वारा बाइक को रोका गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बाइक के पेपर नही होने पर बाइक सवार विजेन्द्र और उसके पिता करन सिंह के साथ मारपीट की।

मारपीट के दौरान विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि उसके पिता भी पुलिस पिटाई से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों द्वारा शव को थाने में रखकर हंगामा शुरू कर दिया गया।

हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर डाला। लाठी चार्ज के दौरान भी कई लोगों को चोटें आई है। उधर युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वंही परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही “प्रधानमंत्री आवास योजना”

वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही बिजनौर एसपी संजीव त्यागी घटनास्थल पहुंचे और बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान यह मामला हुआ है चेकिंग टीम का कहना है कि मृतक के साथ कोई हाथापाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है.

वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से ही मौत हुई है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

LIVE TV