गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही “प्रधानमंत्री आवास योजना”

रिपोर्ट:- सतीश कश्यप/बाराबंकी 

जनपद बाराबंकी में केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना “प्रधानमंत्री आवास योजना” गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैं इस योजना से बाराबंकी कें शहरी क्षेत्र कें रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों को मिल रहे है.

पक्के मकान, जनपद बाराबंकी कें लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर काफी विश्वास बढ़ा है और उनको उम्मीद है की आगे आने वाले समय में सरकार गरीबों कें आगे बढ़ाने कें लिए और भी कारगर कदम उठाएगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना

वहीं इस संबंध में परियोजना अधिकारी डूडा शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की प्रधनमंत्री की ये गरीब परिवारो कें लिए पक्के मकान देने की योजना से गरीबों को इस माह तक  1450 गरीब और जरूरत मंद लोगों को पक्के मकान दिए जा चुके है.

मसूरी नगर पालिका की सभासद गीता कुमाई की विशेष अपील खारिज

अगले महीने से सरकार जनपद बाराबंकी कें सभी वंचित गरीब परिवारों को पक्के मकान देने कें लिए नया लक्ष्य देगी और मुझको पूरी उम्मीद है की आगे आने वाले दिनों में सभी वंचित परिवारों कें पास पक्के मकान होंगे.

वहीं “प्रधानमंत्री आवास योजना” के अन्तर्गत आवास मिले गरीब परिवारों ने इस योजना की सराहना करते हुवे प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

LIVE TV