बिजनौर में आपस में भिड़े तेज रफ़्तार ट्रक, 5 लोगों की मौके पर मौत 3 की हालत गंभीर

REPORT- महेंद्र सिंह/बिजनौर

तेज़ी से आ रहे तीन ट्रक आपस मे भिड़ गए टक्कर इतनी भयंकर थी की ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए एक ट्रक में सवार 8 लोगो मे से पाँच लोगो की मौके पर ही  मौत हो गई.

जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए जिन्हें ज़िला अस्पताल उपचार के लिए भेज  दिया गया। शीरे से भरे ट्रक के ब्रेक फेल हुए जो हादसे की वजह बने। सभी मृतक बिजनौर के निवासी बताए जा रहे हैं।और ये सभी लोग मुज्जफरनगर से ट्रक में सवार हुए थे।

सड़क हादसा

बिजनौर नहटौर मार्ग पर कालिका मन्दिर के नज़दीक बाईपास चौराहे पर तीन ट्रक रात स आपस मे भिड़ गए तीनो ट्रक अलग अलग दिशा से आ रहे थे जो आपस मे भिड़ गए। टक्कर इतनी भयंकर थी की तीनो ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।एक ट्रक शीरे से भरा था.

जबकि दूसरा खनन व तीसरे में खिलोने भरे हुए थे।ट्रको में फसे 5 लोगो को ज़िंदा निकाल लिया गया है, हालांकि इस दौरान ट्रक में आग भी लगी. लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया घायलो को ज़िला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।

बांदा में छात्रा की मिड डे मील खाने से मौत, परिजनों ने टीचर पर लगाया लापरवाही का आरोप

हादसे की वजह कुल मिलाकर सामने नही आ रही है लेकिन हादसे को देखकर यही अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शीरे से भरे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिसकी वजह से दो ट्रक भी आपस मे भिड़े हैं.

ट्रक में सवार सभी लोग मुजफरनगर से बिजनौर आ रहे थे. मारने वालों में 4 लोग थाना धामपुर और 1 व्यक्ति अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

LIVE TV