बिग बॉस-14 की नागिन का खुलासा, बताया-एक साथ दो लड़कों को करती थी डेट

बिग बॉस-14′ की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। हालही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें एक ही समय में दो ब्वॉयफ्रेंड होने की बात कर रही है। इसके पहले पवित्रा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड  पारस छाबड़ा ने दावा किया था कि पवित्रा पहले से ही शादीशुदा थीं और जब वह रिश्ते में थे, तो उनसे यह बात छिपाई गई।

इसमें पवित्रा पूनिया निशांत सिंह मल्कानी, सारा गुरपाल और राहुल वैद्य से बात कर रही होती हैं। इस पर पारस छाबड़ा ने भी पवित्रा पूनिया की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर दिया था।वीडियो में पवित्रा ने बताया कि अपने बिग बॉस हाउस के को-कंटेस्टेंट्स सारा गुरपाल, निशांत सिंह और राहुल वैद्य से कहती हैं, “बहुत पहले की बात है, मेरे दो ब्वॉयफ्रेंड्स थे। मैं दोनों के ऐसे रखती थीं।” पवित्रा कहती हैं कि वह अपने दोनों कानों में फोन लगाकर रखती थी और दोनों को एक-दूसरे के बारे में नहीं पता चलता।राहुल के पूछा कि क्या उसने कभी ब्वॉयफ्रेंड्स के नामों को मिक्स किया है? वो बताती है कि उन्होंने कंफ्यूजन से बचने के लिए उन दोनों को ‘बेबी’ कहती थीं। 

LIVE TV