बिग बॉस 12: श्रीसंत की पत्नी ने साझा की तस्वीर, पापा संग देख रही बेटी की बॉन्डिंग

मुंबई.टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ का ये हफ्ता काफी इमोशनल रहा. 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. रविवार के एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और बच्चे, सुरभि राणा के भाई, दीपक ठाकुर के पिता, रोहित सुचांती की मां, करणवीर बोहरा की पत्नी-बच्चे घर में आए. ये एपिसोड काफी इमोशनल करने वाला था. सभी अपने परिवारवालों को देखकर भावुक हो गए. अब श्रीसंत की पत्नी ने एक पोस्ट शेयर की है. ये बेहद इमोशनल कर देने वाली है.

Big Boss Sreesanth

भुवनेश्वरी ने अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पापा से मिलने के बाद से सानविका ने सुल्तानी अखाड़े के मेडल को अपने से दूर नहीं किया है. उसने मेडल गले से उतारा ही नहीं है. वो इसे साथ लेकर सो रही है. हर बेटी का पहला प्यार उनके पापा ही होते हैं.” बता दें कि जब भुवनेश्वरी और बच्चे श्रीसंत से मिलने आए थे तो श्रीसंत ने अपनी बेटी को सुल्तानी अखाड़े का एक मेडल दिया था.

गौरतलब है कि श्रीसंत की पत्नी घर में सुरभि राणा पर जमकर बरसीं. भुवनेश्वरी ने सुरभि की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सुरभि को “थैंकलेस” और बिग बॉस की सबसे “फेक कंटेस्टेंट” का टैग दिया. भुवनेश्वरी जिस दौरान सुरभि पर बरस रही थीं, श्रीसंत उन्हें चुप होने को कहते हैं, लेकिन क्रिकेटर की पत्नी नहीं रुकीं.

सुरभि के श्रीसंत को कहे गए अपशब्दों से भी भुवनेश्वरी आपत्ति जताती हैं. वे कहती हैं कि मैं कभी सुरभि को माफ नहीं कर सकती. जिस तरीके से वे बार-बार श्रीसंत को निशाना बनाती हैं, उन्हें उकसाती हैं. मैं नहीं भूल सकतीं. सुरभि तुम्हारा कोई वजूद नहीं है. पहले अपना वजूद बनाओ. कोई तुम्हारे जैसा वजूद नहीं पाना चाहेगा.

वैज्ञानिकों को मिल गयी बड़ी कामयाबी, अब इंसानों के शरीर में धड़केगा जानवरों का दिल…

बाद में श्रीसंत फ्रीज आउट होने के बाद सुरभि से माफी मांगते हैं और उन्हें गले लगाते हैं. श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी को भी सुरभि को गले लगाने को कहते हैं. लेकिन वे मना करती हैं. अंत में श्रीसंत के जिद करने पर वे सुरभि को हग करती हैं, लेकिन साथ ही कहती हैं कि मैं कभी इन्हें माफ नहीं कर सकतीं.

LIVE TV