बिग बॉस में इस जोड़ी ने मचाया धमाल, सेलेब्रिटीज की उड़ गई नींद

बिग बॉस 10मुंबई : बिग बॉस के हर सीजन में कंट्रोवर्सी, लड़ाई, झगड़े के साथ प्यार भी देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में कई प्यार के पंछियों ने घोसला बनाया है और शो खत्म होने के बाद ये पंछी अलग भी हो गए हैं. बिग बॉस 10 में भी ऐसा देखने को मिल रहा है.

जैसा कि सलमान ने कहा था यह सीजन कुछ हटके है और नया इतिहास रचेगा.

तो इस बार ये प्यार के पंछी भी थोड़े अलग हैं.

ये जोड़ी सेलेब्रिटी और कॉमन मैन का संगम है.

यह भी पढ़ें; Movie Review : एक्शन और इमोशन का दमदार तड़का है शिवाय

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मोनालिसा और कॉमन मैन मन्नू की.

बिग बॉस हाउस में ये दोनों साथ-साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें; ब्रेकअप के बाद क्रिस्टन नजर आईं नई गर्लफ्रेंड के साथ

जहां मन्नू और मोनालिसा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं.

वहीं सेलेब्रिटीज को मोना का मन्नू और कॉमन मैन से घुलना-मिलना पसंद नहीं आ रहा है.

बिग बॉस 10 में प्यार का तड़का

मोना को मन्नू का साथ बहुत पसंद आ रहा है. वह मन्नू की बातें सुनकर बहुत खुश हो जाती हैं.

दोनों जब एक-दूसरे को देखते हैं, तब उनके चेहरे पर नूर की बारिश होती साफ नजर आती है.

सेलेब्रिटीज को ऐसा लगता है कि मन्नू और उनकी टीम मोना को बहला फुसलाकर अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसका असर नॉमिनेशन पर भी पड़ सकता है.

उन्हें ऐसा लगता है कॉमनर्स उनका जीना मुश्किल कर सकते हैं.

लेकिन प्यार को कौन रोक सकता है.

सेलेब्रिटीज और आम आदमी के बीच हर दिन नई जंग जारी है. लेकिन मोना और मन्नू का प्यार शो में तड़का लगाने का काम ज़रूर करेगा.

शो के दौरान जेल जाने के बाद से मोना सेलेब्रिटी से कम बात कर रही हैं. वह अपनी टीम के किसी मेम्बर को भाव ही नहीं दे रही हैं.

मोना और मन्नू की नजदीकियां प्यार है या कुछ और यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

LIVE TV