वो सितारे जिन्होंने दिखाया दस का दम, बने बिग बॉस के विनर

बिग बॉस के विनरमुंबई : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’  के हर सीजन में एक नया ट्विस्ट रहता है. लेकिन इस बार इंडियावालों की एंट्री ने शो में जबरदस्त तड़का लगाया है. बिग बॉस के घर में विवादों के साथ रोमांस का भी मसाला होता है. हर बार सीजन के अंत में एक विनर बनता है, जिनकी लाइफ घर के बाहर जाने पर पूरी तरह बदल जाती है. इन दस सालों में जितने भी विनर रहे हैं. उनकी यादों को एक बार फिर से ताजा कर लेते हैं. बिग बॉस के विनर की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

बिग बॉस के विनर की लिस्ट

बिग बॉस 10: मनवीर गुर्जर

इस साल खिताब को मनवीर गुर्जर ने अपने नाम किया. मनवीर नोएडा के अघापुर के रहने वाले हैं. उनका असली नाम मनोज कुमार बैसोया है. मनवीर 49 लोगों की ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं.

बिग बॉस 9: प्रिंस नरूला

रियलिटी शो के किंग ने बिग बॉस को जीत कर अपने बादशाहत जारी रखी. इससे पहले प्रिंस ने कई रियलिटी शो जीते हैं. शो से निकलने के बाद प्रिंस को सीरियल में काम करने का मौका मिला. इन दिनों में वह टीवी शो ‘बढ़ो बहू’ में लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 8: गौतम गुलाटी

सीरियल ‘दिया और बाती’ को छोड़कर बिग बॉस के घर में एंट्री ली. गौतम को इस शो ने काफी मशहूर कर दिया. विनर बनने के बाद गौतम ने टीवी शो में काम नहीं करने का फैसला किया. वह अपना सारा ध्यान फिल्मों में लगाना चाहते हैं. फ़िल्म ‘अज़हर’ में रवि शास्त्री के रोल में दिखाई दिए थे.

बिग बॉस: 7 गौहर खान

बिग बॉस के घर में तहलका मचाने वाली गौहर के बारे में कौन नहीं जानता. कुशाल टंडन और गौहर की लव स्टोरी ने शो की टीआपी बढ़ाई. वहीं गौहर को विजेता बनाया. शो के बाद गौहर ने कई फोटोशूट और वीडियो सॉंग में नजर आईं.

बिग बॉस: 6 उर्वशी ढोलकिया

‘कसौटी जिंदगी के’ में नेगेटिव किरदार से सुर्खियों में आई उर्वशी ने बिग बॉस हाउस में काफी मशहूर हुईं. इन दिनों उर्वशी अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोलने की तैयारी में हैं.

बिग बॉस: 5 जूही परमार

जूही को उनके असली नाम से नहीं बल्कि वह घर-घर में कुमकुम के नाम से जानी जाती हैं. बिग बॉस जीत कर उन्होंने अमिट छाप छोड़ दी. इन दिनों वह टीवी शो शनि कर्मफल दाता में नजर आ रही हैं. इस शो के लिए जूही ने 17 किलो वजन घटाया.

बिग बॉस: 4 श्वेता तिवारी

कई सीरियल में काम कर चुकी श्वेता के लिए बिग बॉस के विनर बनने के बाद फिल्मों के दरवाजे भी खुल गए. हाल ही में श्वेता ने बेटे को जन्म दिया है.

बिग बॉस: 3 विंदु दारा सिंह

विंदु ने कई फिल्म में काम किया है. बिग बॉस के घर में हमेशा लाइम लाइट में रहे विंदु ने अंत में शो को जीतकर लाखों फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरें. एक्टिंग के बाद विंदु फिल्म निर्माण में अपने हाथ आजमाने की तैयारी में हैं.

बिग बॉस: 2 आशुतोष कौशिक

रोडीज में नजर आ चुके आशुतोष ने बिग बॉस के दूसरे सीजन का ख़िताब अपने नाम किया. आशुतोष ने कई फिल्मों में काम किया.

बिग बॉस: 1 राहुल रॉय

अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों में राज करने वाले राहुल ने बिग बॉस का विजेता बन काफी सुर्खियों बटोरी. उन्होंने डायरेक्शन में हाथ आजमाए. लेकिन अब बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है.

LIVE TV