बाढ़ का कहर! सड़कों पर नाव चला कर पोलियो पिलाने पहुंची कार्यकर्ती

REPORT- VINEET KUMAR TIWARI

हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर जिले में खतरे के निशान ऊपर चल रही यमुना और बेतवा नदी की बाढ़ ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है ,जिले के अभी तक 70 गांव से ज्यादा बाढ़ की चपेट में आ चुके है ,एक दर्जन से अधिक संपर्क मार्गो में पानी पहुच चुका है, निचले इलाके में बसे सैकड़ो लोगो के घरो में पानी घुस चुका है,लोग घरो के छतो में रहने को मजबूर है यहाँ तक अब लोगो के खाने पीने के लिए राशन पानी लाने में वोट का सहारा लेना पड़ रहा हैं कई लोगो के घरो को पानी ने घेर रखा है और वह घरों में कैद हैं।

हमीरपुर जिला मुख्यालय के पुराना बेतवा घाट और खालेपुरा मोहल्ले में बाढ़ के हालत और बाढ़ में फसे लोगो से मुसीबत के बारे में जानने के लिए नाव का सहारा लिया और तब पता चला की सैकड़ो घरो में पानी घुस चुका है और वह पूरी तरह से भर चुके हैं।

कच्चे मकान पूरी तरह से धरासाई हो चुके है ,दर्जनों घरो के लोग अपनी अपनी छतो में रहने को मजबूर है साथ ही कई परिवार के लोगो के घरो को पानी ने घेर रखा है जिससे उनकी मुसीबते बढ़ती नजर आ रही है लोगो को पानी और राशन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है !जिन सडको में लोग और वाहन चला करते थे वहाँ अब नावे चल रही है।

बाढ़ की स्थिति में पल्स पोलियो अभियान के लगी आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी भी नाव का सहारा लेकर बच्चो को दवा पिलाने का काम कर रही है। वो नाव का सहारा लेकर बाढ़ में फसे परिवारों के बीच पहुच कर नाव में बच्चो को लेकर पल्स पोलियो की दवा पिला रही है।

इस वजह से कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती, बताया धोखेबाज पार्टी

इसके अलावा मेरापुर में जलस्तर से भारी कटान जारी है।हलाकि जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है और शरणालय में भेजने में जूटा है.हलाकि अभी यमुना नदी मौजूदा में 105.410 और बेतवा नदी 104.970 मीटर पर बह रही है। जो खतरे के निशान से लगभग ढेड़ मीटर ऊपर चल रही है अभी कोटा बांध से यमुना नदी के लिए लगभग 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो आज रात तक आ जायेगा जिससे डेढ़ मीटर जलस्तर की बढ़ोत्तरी होने की सम्भवना है। जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकिया बनाई है साथ ही बाढ़ से प्रभावित 89 गांव को चिन्हित किया गया है ।

LIVE TV