बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट का वो तौलिया जिसको आखिरी बार रखा था कंधे पर हुआ 24.90 लाख रुपये में निलाम…

कुछ समय पहले खेल की दुनिया में सभा को एक बड़ झटका मिला जब बास्केटबॉल स्टार कोबे ब्रायंट की अकाल मृत्यु हो गई. उनके साथ उनकी 13 साल की बेटी को भी उनके परिवार ने खो दिया था. इस खबर को सुनकर कई दिनों तक सभी शोक में डूबे हुए थे. इस रविवार को हुई ऑनलाइन नीलामी में उनका तौलिया करीब 24.90 लाख रुपये (33 हजार डॉलर) में नीलाम हुआ.
कोबे
यह तौलिया उन्होंने 2016 में अपने आखिरी राष्ट्रीय बास्केबॉल लीग मैच के बाद विदाई स्पीच के दौरान कंधे पर रखा था। रविवार को हुई इस ऑनलाइन नीलामी के दौरान इस खरीदार को लॉस एंजिलिस लेकर्स की 13 अप्रैल 2016 के उस मैच के दो टिकट भी दिए गए।
कोबे ने उताज जैच के खिलाफ उस मैच में 60 अंक बनाए थे और टीम ने यह मैच 101-96 से जीता था। प्रतिष्ठित नीलामी के अध्यक्ष जेफ वुल्फ ने कहा कि खरीदार दुनिया भर में लेकर्स मेमोरबिलिया के सबसे बड़े संग्रह के लिए जाना जाता है। वह लेकर्स का बहुत बड़ा प्रशंसक है। उनकी योजना साउदर्न कैलिफोर्निया में एक संग्रहालय बनाने की है।

कोबे की 41 साल की उम्र में जनवरी में हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। उनके साथ उनकी 13 वर्षीय बेटी जियाना सहित आठ अन्य लोग भी हादसे का शिकार हो गए थे। कोबे अपने 20 साल के एनबीए करिअर में सिर्फ लेकर्स के लिए ही खेले। इस दौरान उन्होंने पांच बार अपनी टीम को एनबीए चैंपियनशिप जीतने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अमेरिका को 2008 बीजिंग और 2012 लंदन ओलिंपिक में चैंपियन बनाने में भी योगदान दिया। वह 18 बार एबीए ऑल स्टार और 2008 में एनबीए के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी रहे।

LIVE TV