यहाँ बाल कटवाने के नाम से आपको आ जाएगा पसीना, चाहिए मजबूत कलेजा…

आज के जमाने में हर कोई कुछ न कुछ हटके करना चाहता है। आप सभी ने आज तक सुना और देखा होगा कि, सैलून वाले कैंची से बालों को काटते हैं।

लेकिन आज हम आपको बाल काटने का एक ऐसा अनोखा अंदाज़ दिखाने जा रहे हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। एक बार सोचकर देखिए कि किसी ने बाल काटने के लिए कैंची की जगह कुल्हाड़ी निकाल ली तो आपका रिएक्शन क्या होगा?

बाल कटवाने

लेकिन इस विडियो में दिखाए गए सलून में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। दरअसल, आज के समय में खूबसूरत दिखने के लिए आज की जनरेशन हर तरह के रिस्क उठाने के लिए तैयार है।

वह खूबसूरत दिखना चाहते हैं उसके लिए वह पैसे भी पानी की तरह बहा देते हैं।

आज हम आपको जिस हेयरड्रेसर के बारे में बताने जा रहे हैं वह रूस का रहने वाला है। इस रशियन हेयर ड्रेसर का नाम डैनिल इस्टोमिनन है। डैनिल ने ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह कुल्हाड़ी से बाल काटते नज़र आ रहे हैं।

हैरानी की बात तो यह है कि, कस्टमर भी बिना डर के अपने बालों को कुल्हाड़ी से कटवाते हैं।

लंबे वक्त से था फरार बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार

डेनिल का कहना है कि, उनका हाथ कुल्हाड़ी पर एकदम सेट है वो कुल्हाड़ी से बिलकुल कैंची की तरह काम लेते हैं। उनका कहना है कि, कैंची की बजाए कुल्हाड़ी से बाल बहुत अच्छे से कटते हैं।

डैनिल के इस हेयरकट के तरीकें को लोग एडवेंचर के रूप में लेते हैं लेकिन कस्टमर फिर भी इस हेयरड्रेसर के पास अपने बालों की ट्रिमिंग करवाने आते हैं और वे उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं।

LIVE TV