लंबे वक्त से था फरार बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार

बुलंदशहर हिंसा के आरोपी योगेश राज को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद से फरार था।

yogesh-raj-and-subodh-kumar

बता दें कि बुलंदशहर के चिंगरावठी में 3 दिसंबर को चिंगरावटी पुलिस चौकी के पास गोवंश अवशेष मिलने पर खूनी बवाल हो गया था, जिसमें स्याना कोतवाल सुबोध कुमार शहीद हो गए थे। खूनी बवाल भड़काने के लिए पुलिस बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश को मुख्य आरोपित मान रही थी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही थी।

एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्याना हिंसा में फरार चल रहे बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को कोतवाली देहात क्षेत्र के खुर्जा टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जल्द फरार चल रहे बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Video :- आज रहेगी नज़र : पंजाब दौरे पर PM MODI…


गौरतलब है कि हिंसा के बाद से फरार चल रहे आरोपित योगेश राज ने बाद में वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था। इस वीडियो में योगेश राज ने कहा था कि जब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या हुई तब वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।

LIVE TV