बार-बार मारी जा रही लालू यादव के वार्ड में छापेमारी, नीतीश ने लगाए थे गंभीर आरोप…

पटना: मंगलवार को नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जेल में मोबाइल से सियासत करने का आरोप लगाया थ। उनके इस आरोप के बाद से ही सियासत में गर्मी आ गई थी। जिसका लालू के बेटे ने खंडन भी किया था।

नीतीश कुमार के इस बयान से प्रशासन में हड़कंप था। जिसके चलते सिटी एसपी सुजाता कुमारी ने जेल अधिकारियों के साथ मिलकर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती लालू यादव के वार्ड की तलाशी ली।

बता दें बीते चार दिनों में ये दूसरी बार लालू के वार्ड की तलाशी ली गई थी। तलाशी के दौरान सदर डीएसपी विकास पांडेय सहित अन्य अफसर भी मौजूद थे।
लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

शार्ट सर्किट से आग लगने से टीवी में विस्फोट, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

मालूम हो कि मंगलवार को एक निजी चैनल के साथ बातचीत में नीतीश कुमार ने ये कहा था कि लालू यादव जेल से मोबाइल पर बात करते हैं और राजनीति में दखल देते हैं।

इस बयान के सामने आने के बाद से ही बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ गया। गौरतलब है कि इन दिनों लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उनसे हफ्ते में बस एक दिन शनिवार को आगंतुकों से मिलने की इजाजत है।

LIVE TV