बार-बार भूख लगने पर अब से खाएं खीरे का सलाद, लंबे समय तक भरा रहेगा पेट

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें एक से ज्यादा बार भूख लगती है. ऐसे में हम कुछ भी उलटा सीधा भी खा लेते हैं. जंक फूड जैसे चिप्स या बर्गर हमारे इजी ऑप्शन होते हैं. लेकिन इनको बार-बार खाने से हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.  ऐसे में आपको खीरे से बनी एक डिश बताने जा रहे हैं जिसको बनाकर आप अपनी भूख को शांत कर सकते हैं. इसके लिए खीरे का सलाद अच्छा ऑप्शन है. इसको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आसान भी होता है.

खीरे का सलाद

खीरे का सलाद खाएं इससे न सिर्फ आपकी नमकीन खाने की भूख शांत होगी बल्कि आपका पेट भी लम्बे समय तक भरा हुआ रहेगा. आइये जानते हैं खीरे के सलाद को बनाने का तरीका.

बुलंदशहर में दरोगा पर लगा दबिश के बहाने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप

एक ताजा खीरा लें और उसे अच्छे से छीलकर टुकड़ों में काट लें.

आधा कटा हुआ नींबू लें और उसे खीरे पर निचोड़ दें.

इसपर एक मुठ्ठी पुदीने की पत्तियां और चुटकी भर अमचूर पाउडर ऊपर से डालें. इसे हिलाकर अच्छे से मिला लें.

यह कैसे फायदा पहुंचाती है: 

वैसे भी खीरे की तासीर ठंडी होती है और इसमें नींबू, पुदीना और आमचूर मिला देने से जब आप इसे खाते हैं तो ये आपके नमकीन खाने की इच्छा को तृप्त कर देती है. इस लिहाज से देखा जाए बिना ज्यादा नमक खाए ही आप अपनी नमक की भूख को शांत कर लेते हैं. बता दें, इसके अलावा खीरे और पुदीने में पोटैशियम की मात्रा भी अधिक होती है और नींबू से आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी भी मिल जाता है, जो शरीर में उपस्थित ख़राब टोक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं.

इसी के साथ यह बात भी ध्यान में रखें कि बार-बार नमकीन खाने की भूख शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी का लक्षण होता है. इसके अलावा लड़कियों में पीरियड्स आने के कुछ दिन पहले हार्मोन में होने वाले बदलावों के कारण भी उन्हें नमकीन खाने की तीव्र इच्छा होती है. ऐसे में कभी भी चिप्स या अन्य नमकीन चीजें खाकर अपना स्वास्थ्य ख़राब न करें बल्कि हेल्दी चीजें खाएं.

LIVE TV