‘बार-बार देखो’ के ट्रेलर से पहले होगा गाना रिलीज

बार-बार देखो मुंबई। हिदी फिल्म जगत के सामान्य रूझान को ‘बार-बार देखो’ की टीम बदलने वाली है। आमतौर पर फिल्म रिलीज के पहले उसका टीजर, ट्रेलर और फिर गाना लांच किया जाता है लेकिन एक्सल एंटरटेंमेंट और धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘बार-बार देखो’ के मेकर्स सबसे पहले फिल्म का गाना लांच करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या की माँ के साथ हुआ बड़ा हादसा

‘बार-बार देखो’ की टीम इस कदम से बहुत ज्यादा उत्साहित है। फिल्म में पंजाबी गाने ‘काला चश्मा’ को एक नए कलेवर में पेश किया जा रहा है। जिसमें कैटरीना कैफ और सिध्दार्थ मल्होत्रा एक साथ परफार्म करते नजर आएंगे।

बार-बार देखो का गाना रिलीज़

सूत्रों की माने तो कैटरीना कैफ फिल्म में एक नए अवतार में सामने आएंगी।

निर्माता करण जौहर के मुताबिक, “काला चश्मा एक पंजाबी पार्टी स्टाटर गाना है, जो पिछले एक दशक से लोगों के दिलों में राज करते आ रहा है। हमारा मोडिफाइड किया गया गाना वास्तव में आपको एक अलग ही आनंद देगा। हमारे कैंपेन की इस गाने के साथ शुरुआत हो रही है और इसके तुरंत बाद ही फिल्म का टेलर लांच कर दिया जाएगा। मैं आश्वस्त हूं कि यह गाना आपके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान छोड़ देगा।”

‘बार-बार देखो’ के मेकर्स ने सुपरहिट गाने ‘काला चश्मा’ से संबंधित सारे अधिकार पहले ही खरीद लिए हैं। यह गाना 27 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कबाली ने पहले दिन ही तोड़े कई रिकॉर्ड

काला चश्मा को नया रूप दिया है रैपर एंड सिंगर बादशाह ने। बादशाह ने गाना को रिकंपोज करने के साथ नया टच दिया है। गाने में आवाज दी है अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने। गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को-सीजर हैं। काला चश्मा 1990 के गाने “तेनु काला चश्मा जचता वे” का ही नया वर्जन है।

यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

LIVE TV