बारिश के दिनों में कसडोल का सौंदर्य देखने दूर-दराज से आते लोग, यह नजारा है बेहद अनमोल…  

रिपोर्ट -अमर सदाना

 बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़।कसडोल विकास खण्ड में प्राकृतिक जलप्रपात विद्यमान हैं जिसकी मनोरोमा दृश्य बरसात के दिनों अपने सौंदर्य बिखेरती हैं जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते  हैं।

छत्तीसगढ़

कसडोल विकास खण्ड 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्ध खोल जो सीतबाबा के रूप में प्रसिद्ध हैं।  प्राकृतिक जलप्रपात विद्यमान हैं जो बरसात के दिनों अपने सौंदर्य बिखेरती हैं। जिसे देखने के लिए दूर दराज से पर्यटक पहुचते  है।

यह क्षेत्र छोटे माउंटों, खुले जंगल और प्राकृतिक झरनो परिपूर्ण है। सिद्ध-बाबा वास्तव में एक छोटी सी घाटी है जहां ऊपर की चोटी से पानी का प्रवाह नीचे 40 फीट नीचे गिर जाता है जिससे सिद्धा-खोल वाटरफॉल के रूप में जाना जाता है। प्रायः बारिश के समय ही इस खूबसूरत स्थान में पानी का प्रवाह देखा जाता हैं। इस झरने के निचे चारो तरफ जंगल, पेड़ झाड़ियो और पहाडियों से घिरा हुआ है।

भारत स्काउटस एवं गाईडस छत्तीसगढ़ द्वितीय सोपन जांच शिविर संचालन हुआ शुरू, जानें क्या है खास…

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। गुरु पूर्णिमा पावन अवसर पर पूरे परिवार सहित लोग खीर पूड़ी अन्य व्यंजन बनाकर आनंद ले रहे है।

कार्तिक पूर्णिमा में पहुँचे कुछ पर्यटकों द्वारा सिद्धखोल जल प्रपात में वाशरूम औऱ कई जगहों पर फैली गंदगी और कचरा डब्बा नही होने के कारण आपत्ति जताई, दुर-दूर से पहुंचे पर्यटक वन विभाग से यही सवाल कर रहे थे कि यहाँ विभाग द्वारा मिनी गार्डन भी बनाया जाना चाहिए जिससे जल प्रपात का मनोरम दृश्य देखने पहुंचे पर्यटकों का मनोरंजन हो सकें।

 

 

 

LIVE TV