बाराबंकी: सरयू में नहाने गए चार बच्चों की पांच ककी डूबकर मौत, तीन शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

बाराबंकी के टिकैतनगर थाना छेत्र में 10 से 15 साल की उम्र के चार बच्चों सहित पांच लोग शनिवार दोपहर को डूब गए। पुलिस ने बताया की दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि शेष तीन लोगों की तलाश के प्रयास जारी हैं और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को लगाया गया है।

टिकैतनगर थाना के चिर्रा गांव के पास सरयू नदी में शनिवार की दोपहर नहाने गए बच्चे गहरे पानी में चले गए। इनको बचाने गया युवक भी नदी के तेज प्रवाह के पानी में समा गया। ग्रामीणों और गोताखोरों ने तीन बच्चों के शवों को नदी से निकाला लिया है। एक युवक और बच्चे की तलाश अभी भी जारी है। एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा। जानकारी के मुताबिक़ नदी में डूबने वालों में दो सगे भाई और दो चचेरे भाई हैं। टिकैतनगर थाना के चिर्रा गांव निवासी मो. शकील का पुत्र अहमद रजा (15) अपने छोटे भाई हमजा (12), गांव के अपने साथी शाफेद अहमद (12) पुत्र महमूद आलम व अमान (10) के साथ शनिवार की दोपहर करीब एक बजे सरयू नदी में नहाने गए थे। सरयू में डूबे दो अन्य की तलाश में रविवार की सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमें बताया कि पानी का बहाव अचानक बढ़ने से बच्चे बह गए और डूबने लगे। पास में अपने खेत में पानी लगा रहा नूर आलम (26) उन्हें बचाने के लिए दौड़ा लेकिन वह भी बह गया। उन्होंने आगे उल्लेख किया कि दो बच्चों शाफ अहमद और अमान, जो भाई-बहन हैं, के शव बचाव कर्मियों ने बरामद कर लिए हैं, जबकि शेष तीन व्यक्ति अभी भी लापता हैं और उनके डूबने की आशंका है।

LIVE TV