बाबा हरदेव का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली में

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु और संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली में किया जाएगा। उनका शुक्रवार को कनाडा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें : Video : जानिए निरंकारी बाबा ने अपने आखिरी प्रवचन में क्या कहा

बाबा हरदेव के भक्तों में शोक की लहर

संत निरंकारी मिशन के अधिकारी कृपा सागर ने एक विज्ञप्ति में कहा, “अंतिम यात्रा बुधवार सुबह आठ बजे मैदान नंबर आठ से शुरू होगी और निगम बोध घाट पर संपन्न होगी। अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे सीएनजी श्मशान गृह में होगा।”

यह भी पढ़ें : कर लीजिए निरंकारी बाबा के अंतिम दर्शन

उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को कनाडा के मोंट्रियल से विमान से दिल्ली लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को श्रद्धालुओं के अंतिम दर्शन के लिए सोमवार दोपहर से पश्चिमी दिल्ली के बुराड़ी रोड पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें : सामने आई संत निरंकारी बाबा की मौत की असल वजह

बाबा हरदेव 62 के साल थे। कनाडा में हुए हादसे में बाबा हरदेव सिंह के एक दामाद की भी मौत हो गई थी। हादसे में जख्मी उनके दूसरे दामाद अस्पताल में भर्ती हैं।

LIVE TV