न KFC, न McDonald, अब खाना खिलाने की बारी बाबा रामदेव की, खोला पहला शुद्ध रेस्टोरेंट

बाबा रामदेवनई दिल्ली। बाबा रामदेव ने पतंजलि से रिटेल सेक्टर में सफलता पाने के बाद अब रेस्टोरेंट बिजनेस में हाथ आजमाने का मन बना लिया है। इसकी शुरुआत करते हुए बाबा ने अपना पहला रेस्टोरेंट चंडीगढ़ में खोला है। रेस्टोरेंट का नाम पौष्टिक रेस्टोरेंट (Postik Restaurant) है और यह ज़ीरकपुर में स्थित है।

यह रेस्टोरेंट मेहमानों को 100 प्रतिशत शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। होटल के अंदर की दीवार पर रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की फोटो लगी है। साथ ही अपनी पंसदीदा भोजन करने के लिए दिए जाने वाले मैन्यू कार्ड भी रामदेव और बालकृष्ण की तस्वीर लगी है। इसके अलावा मैन्यू कार्ड पर ग्राहकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी (Health Tips) दी गई है।

रेस्टोरेंट होटल के कर्मचारियों का कहना है कि यहां ग्राहकों की पसंद और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर खाना तैयार किया जाता है। होटल के मैन्यू पर नजर डाला जाए तो खाने में चिल्ली पनीर, चिल्ली पोटेटो और पनीर टिक्का जैसे कुल 30 आइटम खाने में है। हालांकि पंतजलि समूह की ओर से इस रेस्टोरेंट की पुष्टि नहीं की गई है।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनिज के डेटा के मुताबिक पौष्टिक रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजपाल सिंह और जसपाल सिंह भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कि इस रेस्टोरेंट का उद्धाटन अभी नहीं हुआ है। इसका उद्धाटन करने योग गुरु बाबा राम देव और आचार्य बालकृष्ण आएंगे। उनकी आने की तारीख तय नहीं हो रही है।

 

LIVE TV