योग के बाद ‘नागिन’ के साथ बाबा रामदेव करेंगे जज

बाबा रामदेव मुंबई : योग के बाद बाबा रामदेव रियलिटी शो के जज बनेंगे. वैसे तो टीवी पर कई तरह के रियलिटी शो डांस, सिंगिग, कॉमेडी, डेटिंग, स्टंट और बिग बॉस देखे होंगे. लेकिन बाबा का शो हटकर है. इस शो में बाबा के साथ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी राय भी बाबा का साथ देती नजर आएंगी.

दरअसल टीवी पर एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स से सिर्फ भजन सुने जाएंगे. यह भी एक सिंगिंग रियलिटी शो है लेकिन इसमें भजन का कॉन्सेप्ट है. रामदेव इस शो को जज करते हुए नजर आएंगे. उन्हें शो में महागुरु की जगह दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ को है यकीन ऑडियंस को पसंद आएगा ‘जेंटलमैन’

साथ ही सुरों के बादशाह शेखर रविजानी और कनिका कपूर भी नजर आएंगे. इस शो का नाम ओम शांति ओम है. इस शो को होस्ट अपार शक्ति करेंगे. इस शो की ग्रैंड ओपनिंग के लिए रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद होंगे.

इन दिनों मौनी राय अपने बॉलीवुड डेब्यू की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. मौनी अपकमिंग फिल्म गोल्ड में नजर आएंगी. इस फिल्म में मौनी के अपोजिट अक्षय कुमार होंगे.

यह भी पढ़ें : नहीं पसंद आया बाबू मोशाय का देसी अंदाज, संस्कारी सेंसर बोर्ड ने चलाई कैची

इस फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है. इसे अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक नया सफर शुरू कर रहा हूं और लक्ष्य ‘गोल्ड’ से कम कुछ भी नहीं है. गोल्ड का पहला दिन है, आपके प्यार और दुआओं की हमेशा जरूरत है.’

LIVE TV