नहीं पसंद आया बाबू मोशाय का देसी अंदाज, संस्कारी सेंसर बोर्ड ने चलाई कैची

सेंसर बोर्डमुंबई : लिपस्टिक अंडर माय बुर्का के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 48 कट लगाने को कहा है.

सेंसर बोर्ड के मुखिया पहलाज निहलानी के अनुसार फिल्म में ये कट जरूरी हैं. पहलाज ने इस बारे में कहा कि हम तो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

इस फिल्म में नवाज कॉन्ट्रैक्ट किलर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में खून-खराबे के साथ रोमांस भी नजर आएगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को सात मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकअप के बाद विन डीजल ने दीपिका की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें तस्वीर

इस फिल्म का किरदार नवाज के गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल की याद दिलाता है. फिल्म के डायरेक्टर कुशन नंदी हैं. फिल्म में नवाज के अपोजिट बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बेग हैं. साथ ही दिव्या दत्ता भी नजर आएंगी.

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि पहलाज को उनके पद से हटाया जा सकता है. नवाजुद्दीन से पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के शब्द इंटरकोर्स पर सवाल खड़े कर दिए थे. अब नवाज की फिल्म पर 48 कट लगा दिए हैं.

यह भी पढ़ें : नहीं रिलीज होगी श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना पार्कर

बिदिता इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. इससे पहले इस रोल के लिए चित्रांगदा सिंह फाइनल हुई थीं. इंटिमेट सीन की वजह से उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था.

LIVE TV