बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें के बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । जिसमें वह अपनी गलती का अहसास करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी भी मांगी। कांता प्रसाद ने उन पर लगाए सभी आरोप वापस ले लिए।

गौरतलब है कि यू-ट्यूबर गौरव वासन ने अक्तूबर 2020 में बाबा के ढाबा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से लोग उनकी मदद के लिए सामने आए। जिसके बाद पैसों को लेकर कांता प्रसाद ने वासन पर आरोप लगाए थे। लेकिन अब नई खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच की लड़ाई खत्म हो चुकी है।

आपको बता दें कि इस बीच गौरव वासन कांता प्रसाद से मिलने के लिए उनके ढाबा पहुंचे तो बाबा अपने आप को रोक नहीं सके और फूट-फूट कर रोने लगे। कांता प्रसाद गौरव के पैर छूने के लिए आगे बढ़ ही रहे थे कि यूट्यूबर ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें गले लगा लिया। जिसके बाद बाबा ने कहा कि अगर गौरव ना होता तो शायद उन्हें इतने लोग कभी नहीं जान पाते। बाबा ने कहा कि वह गौरव के लिए जरूरत पड़ने पर अपनी जान भी दे सकते हैं। अब दोनों में कोई विवाद नहीं है। गौरव ने भी उनसे मिलने आते रहने का वादा किया।
