बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने फोन कर दी लालकृष्ण आडवाणी को बधाई

बाबरी विध्वंस मामले में आज 28 सालों बाद बड़ा फैसला आ चुका है। जज ने घटना में सभी आरोपियों को बरी करने का फैसला लिया है। जज एस के यादव फैसला पढ़ना शुरु करते हुए कहा कि घटना पूर्व नियोजित नहीं थी। यह घटना अचानक ही हुई। जज की ओर से बताया गया कि 6 दिसंबर 1992 की घटना अचानक ही हुई। जिसके बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। इसी के साथ कहा गया कि सिर्फ फोटो के आधार पर किसी को सजा नहीं दी जा सकती।

बहुप्रतिक्षित फैसला आने के बाद गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने फोन कर वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी।

आपको बता दें कि इस केस में नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32 आरोपियों पर फैसला आना था। यह फैसला सीबीआई अदालत सुनाएगी। इस दौरान कोर्ट में सभी आरोपियों को मौजूद रहने को कहा गया था। हालांकि 5 आरोपी इस दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं थे।

LIVE TV