अजय देवगन ने शेयर किया ‘बादशाहो’ का दूसरा पोस्‍टर

बादशाहो का नया पोस्‍टरमुंबई। बॉलीवुड फिल्‍म बादशाहो का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। फिल्म की पहली झलक के बाद इसका दूसरा पोस्‍टर सामने आया है। बीते दिन पूरी स्‍टारकास्‍ट ने इसका पहला पोस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब अजय देवगन ने फिल्‍म का दूसरा पोस्‍टर लॉन्‍च कर अपना फर्स्‍ट लुक शेयर किया है।

पहले पोस्‍टर के लॉन्‍च होने के बावजूद इसकी स्‍टरकास्‍ट की एक भी झलक देखने को नहीं मिली थी। हालांकि दूसरे पोस्‍टर से फिल्‍म में अजय देवगन का फर्स्‍ट लुक देखने को मिला है। अभी तक फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स की झलक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:बॉम्बे HC ने संजय दत्त की समय पूर्व रिहाई पर विवरण मांगा

जहां पहले पोस्‍टर में सड़क पर एक ट्रक नजर आ रही थी, जिसके पास धमाके हो रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्‍टर में अजय देवगन भी जबरदरूत एक्‍शन में दिख रहे हैं। अजय के हाथों में बंदूक लिए हैं। साथ ही इस पोस्‍टर में भी उनका पूरा चेहरा देखने को नहीं मिला है। उनका आधा चेहरा ढंका हुआ है।

फिल्म में कई स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा। फिल्मा ‘बादशाहो’ जबरदस्त एक्शन से भरपूर होने वाली है। अजय देवगन के अलावा  इलियाना डी-क्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इमरान हाशमी फिल्‍म का हिस्‍सा हैं।

यह भी पढ़ें:आमिर पैसों के लिए नहीं करते हैं फिल्में

खबरों के मुताबिक, फिल्‍म में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के बीच काफी हॉट रोमांस देखने को मिलने वाला है।

दोनो पोस्‍टर्स पर ‘1975 की इमरजेंसी… 96 घंटे…  600 किलोमीटर…’ लिखा हुआ है। मिलन लूथरिया द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्‍म 1 सितम्‍बर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अजय देवगन इससे पहले भी मिलन के साथ काम कर चुके हैं। अजय की फिल्‍म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ के डायरेक्‍टर भी मिलन लू‍थरिया ही थे।

 

 

LIVE TV