बात न मानने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट- अनुज कौशिक/जालौन

तीन तलाक को लेकर की केंद्र सरकार द्वारा कानून बना दिया गया। जिससे मुस्लिम महिलाओं को इससे आजादी मिल सके। लेकिन इसके बाबजूद लगातार मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से जूझना पड़ रहा है।

ऐसा ही देखने को मिला जालौन में, जहां मकान बेचने का महिला बाधक बनी तो उसके पति ने महिला को तलाक दे दिया। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

तीन तलाक

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के पाठकपुरा इलाके का है। जहां के निवासी बन्ने नामक युवक ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता ने बताया कि उसका पति घर बेचना चाह रहा था।

जिसका वह लगातार विरोध कर रही थी। जिसके बाद उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहिन का पति उसे प्रताड़ित करता था एवं उसने घर भी बेच दिया।

गाजीपुर में जमकर चला बिजली विभाग का चेकिंग अभियान, काटे गए हजारों कनेक्शन

जिसे वह खाली कराने आया तो उसकी बहिन ने विरोध किया। जिसके बाद उसने  तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

मामले को लेकर एएसपी का कहना है कि तीन तलाक का प्रकरण सामने आया है। सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

LIVE TV