बातचीत को एक साल पूरा लेकिन नहीं सुलझा भारत-चीन LAC विवाद, दोनों देशों के बीच तनातनी जारी

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर बातचीत को अब एक साल पूरा हो चुका है लेकिन घड़ी की सुई वहीं की वहीं अटकी नजर आ रही है। गौरतलब है कि बीते साल कोरोना महामारी के दौर में पांच मई को पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध के हालात बने थे। यह 45 साल में पहली बार था कि गतिरोध के दौरान दोनों पक्षों के सैनिक मारे गए थे। जिसके मद्देनजर दोनों देशों में तनातनी और बढ़ गई। हालांकि कई बार की शांति वार्ता के बाद दोनों देशों ने सीमा से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटने के लिए बोला लेकिन ड्रैगन कहां मानने वाला था। वह अपने सैनिकों की तौनाती को लगातार बढ़ाने का काम करने में लगा हुआ है। जिससे कारण अब तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत की ओर से कई बार चीन को शांति का प्रस्ताव भेजा गया लेकिन उसने इस पर अपना कोई रुख नहीं किया। इसी के साथ लद्दाख की सीमा पर तनाव को कम करने के लिए अब तक आला सैन्य कमांडरों के बीच 11 दौर की बातचीत की जा चुकी है बावजूद इसके इस मसले को हल नहीं किया जा सका है। सुरक्षा सलाहकारों का मानना है कि किसी भी समझौते के लिए दोनों पक्षों की सहमति बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन इस मामले में चीन ना तो रुचि दिखा रहा है और ना ही सीमा पर तनाव कम करने के लिए कोई कदम उठा रहा है। ऐसे में तनाव को कम कर पाना बेहद मुश्किल भरा है। फिलहाल पैंगोंग झील पर दोनों ही देशों के सिपाही अपना पहरा दे रहे हैं।

LIVE TV