बागपत में नई उड़ान नई पहचान उधम समागम का आयोजन

REPORT- SACHIN TYAGI/ BAGHPAT

बागपत नगर के बड़ौत रोड स्थित एक गार्डन में सोमवार को नई उड़ान नई पहचान उधम समागम सह एक जनपद एक उत्पाद घरेलू साज-सज्जा सामग्री दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

वहां दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर अपने उत्पाद का स्टॉल लगाया। सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने मेले का शुभारंभ करने के बाद स्टॉल का निरीक्षण किया और समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा की।

बागपत में नई उड़ान नई पहचान उधम समागम का आयोजन

नगर के बड़ौत रोड स्थित एक गार्डन में सोमवार को नई उड़ान नई पहचान उधम समागम सह एक जनपद एक उत्पाद घरेलू साज-सज्जा सामग्री दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर किया। उसके बाद शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों के प्रचार प्रसार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सांसद ने  प्रदर्शनी में  लगे स्टॉल में विभिन्न प्रकार के उत्पाद देखे, जिसे देखकर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए आगे बढ़ने के लिए कहा। कहा कि पिछले 5 वर्षों में बागपत जनपद की कायाकल्प हुई है। बागपत में विकास की राजनीति चल रही है।

उद्योग क्षेत्रों के लिए बैंक अधिकारी उद्यमियों के लिए लोन स्वीकृत करें, जिससे कि जनपद का विकास हो सकें, अगर जो बैंक समय सीमा के अंतर्गत लोन स्वीकृत नहीं करता है और कारण नहीं बताता है ऐसे बैंकों को नोटिस किया जाएगा। उन्होंने कहा सभी बैंक प्रबंधकों के साथ उद्योग क्षेत्रों की चल रही योजनाओं संबंधित बैठक की जाएगी।

उद्योग चलाने के लिए पांच बातें महत्वपूर्ण है, जिसमें उत्पादक की गुणवत्ता, उत्पादक की कीमत,  प्रोडक्ट के पीछे उद्यमी का व्यवहार, पैकिंग, प्रोत्साहन  आदि पर  निर्भर  होकर व्यापार चलता है। उन्होंने कहा जनपद में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दिलाई जाए, जिससे कि उन्हें अच्छी ट्रेनिंग मिलकर अच्छा व्यापार भी करेंगे तभी बागपत और विकास की ओर बढ़ेगा।

विधायक विधायक योगेश धामा ने कहा गांव-गांव जाकर पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया जाएगा और स्वंय सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे बेगो को इस्तेमाल करने के लिए सभी जनपद वासियों को प्रेरित किया जाएगा।

छपरौली विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने कहा छोटे-छोटे व्यापारियों को जनपद स्तर पर हर तरीके से मदद दी जाए चाहे लोन की हो चाहे योजना की हो उद्योग छोटा हो या बड़ा हो उद्योग लगाने वाले की हर सम्भव मदद की जाए और शासन द्वारा संचालित ऐसी योजनाओं से उद्यमियों को जोड़ा जाए।

जिससे कि जनपद का विकास हो और जनपद प्रदेश व देश में एक नया स्थान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कोई भी व्यापार छोटे स्तर से ही प्रारम्भ  होता है वह बाद में जाकर बड़े स्तर पर विशाल रूप लेता है।

ऐसा उद्यमी एक दिन बड़ा व्यापारी बनता है व्यापारी के अंदर हौसला होना चाहिए और बैंकों से उसे सुविधा अवश्य मिलनी चाहिए तो वह एक दिन अवश्य ही बड़ा व्यापारी बनता है।

अयोध्या के मवई में प्राथमिक शिक्षा का बुरा हाल, पढ़ने के बजाय काम करते नजर आये बच्चे

बड़ौत विधायक केपी मालिक ने कहा बड़ौत के रिम धुरे बहुत मशहूर थे, जिन्होंने देश में धूम मचाई ऐसे ही उद्योग जनपद में आज भी चल रहे हैं और अधिक से अधिक उद्योग लगाए जाए। डीएम शकुन्तला गौतम ने कहा 24 जनवरी 2018 को प्रदेश दिवस के अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद लागू किया गया था और यह मुख्यमंत्री की मुख्य प्राथमिकता में है । उनका उद्देश्य था गांव में छोटे- छोटे व्यापारी गांव से बाहर निकल कर एक बड़े व्यापारी बने और उद्योग लगाएं ऐसे उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के लोन दिए जा रहे हैं और उन पर सब्सिडी भी दी जा रही है।

आज की दो दिवसीय प्रदर्शनी में 92 स्टॉल लगाए गए है। कहा किसी भी उद्यमी को बैंक से संबंधित कोई भी समस्या हो व्यापार करने के लिए तो वह अवश्य संपर्क करें और अपनी समस्या बताएं, जिससे कि बैंकों से उनकी मदद करके उनका व्यापार में सहयोग किया जा सकें। जनपद बागपत में 3500 समूह हैं.

जिनके अंतर्गत 40000 महिलाएं जुड़ी हुई है जो नए-नए उत्पाद बना रही हैं और जनपद बागपत विकास की ओर बढ़ रहा है। घरेलू साज-सज्जा सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को भी  किया जाएगा। इस मौके पर सीडीओ पीसी जायसवाल, जीएमडीसी हिमांशु गंगवार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रविंदर, लीड बैंक मैनेजर प्रदीप  आदि मौजूद रहे।

LIVE TV