बागपत: पैसा हड़पने के लिए किया गया मासूम को किडनैप, नहीं मिली रकम तो उतारा मौत के घाट

बागपत: जनपद में 7 वर्षीय मासूम शौर्य की हत्या के बाद उसका शव गन्ने के खेत में दफन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर इस शव को बरामद कर लिया है। मासूम शौर्य की हत्या किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसके सगे चाचा और चचेरे भाई ने ही की थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी चाचा, उनके बेटे और एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसपी बागपत ने किया घटना का खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बताया कि तकरीबन 5 दिन पहले हुई मासूम की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की नियत से ही उसे मिट्टी में दबाया गया था। इस घटना को लेकर पुलिस ने शक के आधार पर ही दो लोगों को उठाकर पूछताछ की। जिसके बाद आरोपियों ने हत्या की इस घटना को स्वीकार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि शव को कहां पर छिपाया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया। मासूम की हत्या के पीछे का कारण आरोपियों ने शौर्य के बाबा को रिटायरमेंट से मिली मोटी रकम को हड़पना बताया। दरअसल आरोपियों का प्लान था कि मासूम को किडनैप पर उस रकम को हड़प लिया जाए।

अपहरण और पैसे वसूलने का पूरा प्लान था तैयार
आरोपियों ने पहले मासूम का अपहरण कर पैसे मांगने का पूरा प्लान तैयार किया था। इसी प्लान के तहत ही शौर्य को किडनैप किया गया। हालांकि उसकी हत्या इस वजह से कर दी गई क्योंकि आरोपी किडनैपिंग के बाद पैसों को नहीं वसूल पाए थे। आपको बता दें कि कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव में 15 दिसंबर को शौर्य का अपहरण कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद भी मासूम बच्चे के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी। पुलिस ने इस मामले में जब कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ।

LIVE TV