बागपत: कुटी के अंदर हुई साधु की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बागपत में साधु की हत्या का मामला सामने आया। साधु का शव कुटी के अंदर कमरे में पड़ा मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।

यह पूरी घटना बागपत के दोघट थाना इलाके से सामने आई है। जहां शनिवार सुबह ही एक साधु की गला दबाकर हत्या कर दी गई। साधु का शव उसकी जंगल में बनी भूमिया कुटी में की गई। उनका शव कुटी के अंदर कमरे से बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधु कुटिया में लगभग सात माह से रह रहे थे। वहीं उनकी उनकी हत्या के बाद से ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने साधु की हत्या गला दबाकर की है। वहीं साधु की हत्या की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।

LIVE TV