बाइडेन को चुनाव में जीतने का पूरा विश्वास, जिसको लेकर कही यह बात

अमेरिका में हुए मतदान को लेकर गणना का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमें अभी तक सबसे आगे डेमोक्रेट पार्टी के राष्‍ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) चल रहे हैं। जिसको लेकर बाइडन ने कहा कि, ‘मतदान के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो रहा है कि हम इस चुनाव की दौड़ में जीतने जा रहे हैं।’ साथ ही बाइडेन ने कहा कि, ‘अमेरिकी चुनाव काफी मुश्‍किलों से भरा है लेकिन हम शांत रहेंगे। लोग इसे रोकने की चाहें कितना भी प्रयास कर लें मैं ऐसा होने नहीं दूंगा और न उनकी परवाह करता हूं। लोकतंत्र में हमारा पूर्ण विश्‍वास है। लेकिन राजनीति का उद्देश्‍य देश के लिए काम करना है। हम विपक्षी तो हो सकते हैं लेकिन हम कभी भी दुश्‍मन नहीं हो सकते, क्योंकि हम अमेरिकी हैं।’


बाइडेन का आत्मविश्वास इतना प्रबल इस लिए है क्योंकि अब तक उन्हें कुल 265 इलेक्टोरल वोटों का साथ मिल चुका है वहीं रिपब्‍लिकन उम्‍मीदवार राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) को सिर्फ 214 वोट ही मिल पाए हैं। इस लिए अभी तक यही उम्मीद है कि जो बिडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। बिडेन के लिए अच्छी बात यह है कि 4 राज्यों एरिजोना, जॉर्जिया, नेवादा और पेंसिलवानिया में चल रहे मत गणना में उनका स्थान सबसे आगे है। जिस के कारण जो बाइडेन काफी उत्साह में दिख रहे हैं वहीं नए-नए दावे करने में लगे हुए हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने नतीजों से नखुश दिख रहे हैं।

LIVE TV