बाइडन बोले – मिशन रहा कामयाब, अफगानिस्तान छोड़ने के अलावा नहीं था कोई भी रास्ता

अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी मिशन को कामयाब बताया। देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास काबुल को छोड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। वहाां लाखों-करोड़ों डॉलर का खर्च हुआ और यह अभियान काफी ज्यादा महंगा साबित हो रहा था।

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि हमने जो अफगानिस्तान में किया वह गर्व की बात है। हमारी मौजूदगी में अफगानिस्तान में शांति रही और हमारा मिशन कामयाब रहा। मेरा यह मानना है कि हमारा फैसला सही है। अफगानिस्तान में अब युद्ध खत्म हो गया है।

जो बाइडन ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह फैसला पहले लेना चाहिए था। मैं इससे सहमत नहीं हूं। अगर ये पहले होता तो वहां अराजकता फैलती और गृहयुद्ध हो जाता। बिना चुनौती और खतरों को निकासी संभव ही न हो पाती। उन्होंने कहा कि जो भी अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा या जो भी हमारे या सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद में शामिल होगा, अमेरिका उसे चैन से बैठने नहीं देगा। हम उसे न माफ करेंगे न भूलेंगे। हम उन्हें ढूंढेंगे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।

LIVE TV