फिल्मी स्टाइल में गई युवक की जान, 25 फीट ऊपर से गिर कर हुई मौत
गाजियाबाद: मेरठ रोड पर बन रहे एक फ्लाईओवर से गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई.साथ ही हादसे में एक और युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. बन रहे फ्लाईओवर पर बैरिकेटिंग न होने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है.
दिल्ली स्थित लोनी रोड निवासी दीपक एनडीएमसी में ठेकेदारी पर काम करता था.मृतक दीपक के भाई मनोज ने बताया कि 31 दिसंबर की रात दीपक नया साल मानने के लिए दादरी स्थित अपनी ससुराल गया था.
सोमवार देर रात दीपक बाइक से दिल्ली लौट रहा था. मेरठ रोड तिराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर बैरिकेटिंग न होने की वजह से दीपक ने अपनी बाइक फ्लाईओवर पर चढ़ा दी.
दीपक इस बात से अनजान था कि फ्लाईओवर आधा बना हुआ है.
जिसके बाद वह अपनी तेज रफ्तार बाइक के साथ अचानक करीब 25 फीट नीचे सड़क पर आ गिरा.
हादसे के दो घंटे बीत जाने के बाद कुछ लोगों की दीपक पर नजर पड़ी.
उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.
गंभीर रुप से घायल दीपक को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
बाइक सवार की मौत के बाद परिजनों ने बनाया वीडियो
बताते चलें कि हादसे के बाद दीपक के परिजनों ने फ्लाईओवर पर पहुंचकर जीडीए की लापरवाही का एक वीडियो बनाया.
वीडियो में बन रहे इस फ्लाईओवर पर न ही कोई बैरिकेट नजर आ रहा है और न ही किसी तरह का साइन बोर्ड का इस्तेमाल किया गया है.
जीडीए को जब वीडियो बनाए जाने की जानकारी मिली तो विभाग के कर्मचारियों ने फौरन फ्लाईओवर की एंट्री को पत्थर आदि रखकर बंद कर दिया.
एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.
इस मामले में अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:सावधान : रेस्तरां में सर्विस चार्ज देने से मना किया तो भुगतना होगा अंजाम