उड़ता पंजाब के साथ हाईकोर्ट, आज फिर होगी सुनवाई

बांबे हाईकोर्टमुंबई। पिछले कुछ दिनों से विवाद में फंसी फिल्म उड़ता पंजाब को लेकर बांबे हाईकोर्ट ने भी सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है। बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म में कट्स को लेकर सेंसर बोर्ड पर नाराज़गी जताई है।

बांबे हाईकोर्ट ने सेंसर को लगाई फटकार

बांबे हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि पंजाब सिर्फ ड्रग्स के लिए ही नहीं जाना जाता है। फिल्में मनोरंजन के लिए बनती है जिससे लोगों को सीख मिले लेकिन उड़ता पंजाब एक राजनीति मुद्दा बनता नज़र आ रहा है।

इन मुद्दों पर कोर्ट ने याचिकार्ता के वकील और सेंसर बोर्ड से जवाब भी मांगा है। इस मामले में याचिका को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। इसलिए शुक्रवार को कोर्ट में अब अगली सुनवाई होगी।

बांबे हाई कोर्ट फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं और ‘फैंटम फिल्म्स’ की ओर से दायर एक याचिका पर गुरुवार को सुनवाई कर रही थी। फैंटम फिल्म्स ने बुधवार सुबह न्यायालय में याचिका दायर कर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति के आदेश की एक प्रति मांगी, जिसमें फिल्म में बदलाव के सुझाव दिए गए हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है। हालांकि, पुनरीक्षण समिति का आदेश दोपहर को मिल सका। उसके बाद याचिकाकर्ता ने न्यायालय से छह जून के आदेश का अध्ययन करने और याचिका में संशोधन करने के लिए समय मांगा।

बांबे हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को उड़ता पंजाब के निर्माता और फैटम फिल्म की ओर से दायर की गई याचिका पर लंबी सुनवाई हुई। बांबे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस.सी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति शालिनी फणसलकर जोशी की खंडपीठ ने पूछा कि इससे पहले भी ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें सेंसर बोर्ड ने दखल नहीं दिया है। गो-गोवा फिल्म में भी ड्रग्स की समस्या को दिखाया गया था लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि अब यही चीज पंजाब को लेकर दिखाई गई है।

बांबे हाईकोर्ट का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने जब गोवा को लेकर इतनी आपत्ति नहीं जताई थी तो अब पंजाब को लेकर क्यों आपत्ति जताई जा रही है।

बांबे हाईकोर्ट ने उड़ता पंजाब को लेकर कहा कि फिल्म में पंजाब का साइन बोर्ड दिखाने व संवाद में संसद, सांसद,पार्टी व चुनाव का इस्तेमाल करने से देश की एकता व संप्रभुता को कैसे ठेस पहुंचती है। इस मुद्दे पर सेंसर बोर्ड को अपना रुख स्पष्ट करना होगा। याचिकाकर्ता से भी पूछा कि क्या आपका केस यही है कि सेंसर बोर्ड ने जो 13 सुझाव दिए हैं वो गलत हैं।

 

LIVE TV